सैलाना विधायक डोडियार का बड़ा सवाल – EMRS छात्रावासों की अव्यवस्था पर कड़ी नाराज़गी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान


रतलाम जिले के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) के छात्रावासों की बदहाली को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त और रतलाम कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल सुधार की मांग की है।

डोडियार ने कहा कि बालक छात्रावास में अधीक्षक निलंबन के बाद स्थायी नियुक्ति नहीं हुई, जबकि बालिका छात्रावास में त्यागपत्र के बाद अनुभवहीन कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंप दी गई। नतीजा – दोनों छात्रावासों में भोजन, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

उन्होंने प्रशासन से या तो निलंबित अधीक्षक की बहाली या नए अनुभवी अधीक्षक/अधीक्षिका की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता की सख़्त निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

विधायक ने चेतावनी दी कि बच्चों का भविष्य दांव पर है, और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन खड़ा होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment