रायपुर। राजधानी में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कबीरनगर थाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो युवतियों समेत कुल 5 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी:
-
मनमोहन सिंह
-
जसप्रीत कौर
-
दिव्या जैन
-
विजय मोटवानी
-
नितिन पटेल
30 लाख की हेरोइन बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 273.19 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹30 लाख आंकी जा रही है।
ड्रग्स की डोर अफगानिस्तान से जुड़ी!
प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह हेरोइन सीधे अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी, और रायपुर को डिस्ट्रीब्यूशन हब बनाया जा रहा था।
कबीरनगर से चला था साइलेंट नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक, यह गैंग लंबे समय से रायपुर में साइलेंट सप्लाई चेन बना रहा था, जो कॉलेज स्टूडेंट्स और युवाओं को टारगेट कर रहा था।
आज पुलिस इस पूरे केस का आधिकारिक खुलासा कर सकती है।
क्यों है ये मामला बड़ी कामयाबी?
-
इंटरनेशनल लिंक
-
दो युवतियों की गिरफ्तारी
-
राजधानी के भीतर ही सक्रिय नेटवर्क
-
नशे का बड़ा जखीरा बरामद
-
युवाओं को बचाने का मौका
रायपुर पुलिस का बड़ा वार – अब तक की सबसे बड़ी ड्रग बस्ट ऑपरेशन में से एक!
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130094
Total views : 8135748