रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित राजभवन परिसर में शुक्रवार की सुबह कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। आमतौर पर फाइलों और बैठकों में व्यस्त रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
यह स्वच्छता कार्य सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चला, जिसमें राजभवन के विभिन्न हिस्सों में झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र किया गया और उसका उचित निपटान भी किया गया। इस मुहिम का मकसद सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना भी था।
???? तस्वीरों में देखा गया कि अधिकारी खुद कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में उतरे, और ये संदेश दिया कि सफाई सिर्फ सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130082
Total views : 8135734