4 साल में 3 बार मां बनी महिला, जब पता चली प्रेगनेंसी की वजह तो लोग बोले- बच्चे बड़े होंगे तो क्या सोचेंगे!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

हिलाओं में प्रेगनेंसी को लेकर डॉक्टर हमेशा यह सलाह देते हैं कि पिछली और अगली प्रेगनेंसी में 18 से 24 महीनों का अंतर होना चाहिए। लेकिन चीन में एक महिला ने इस बातों को दरकिनार करते हुए कुछ ऐसा किया है।

जिसे जानने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। चेन होंग नाम की एक महिला को चीन में दिसंबर 2020 में सेंट्रल चीन के शांक्सी प्रांत में स्कैम के आरोप में 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई।

लेकिन पुलिस उसे उचित रूप से कभी भी कैद नहीं कर सकी। क्योंकि चेन बार-बार प्रेग्नेंट होती रही और चार साल में एक ही पुरुष से उसके तीन बच्चे हुए। बताते चले कि चाइना में, गंभीर बीमारियों से पीड़ित, प्रेग्नेंट और अपने नवजात बच्चों को दूध पिलाने वाले, या खुद रहने में असमर्थ दोषियों को अस्थायी रूप से जेल के बाहर सजा काटने की परमिशन मिलती है।

वे अस्पतालों या अपने घरों में सामुदायिक सुधार सेवा में काम करेंगे, जिसकी निगरानी उनके निवास के सामुदायिक सुधार संस्थानों द्वारा की जाएगी, जो आमतौर पर स्थानीय जेल और सार्वजनिक सुरक्षा अंग होते हैं।

जेल से बचने के लिए खेल…

SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने जेल से बचने के लिए यह कदम उठाया था। चीन में जेल के बाहर सजा काटने वाले दोषियों को हर तीन महीने में एक बार बीमारी या प्रेगनेंसी की चेकअप रिपोर्ट जमा करनी होती है। उनकी सर्विस के परफॉर्मेंस का स्थानीय अभियोजक द्वारा नियमित टेस्ट किया जाता है।

मई में एक इंस्पेक्शन के दौरान, अभियोजक (Prosecutor) को पता चला कि चेन, जिसने अभी-अभी अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था, वो अपने बच्चे के साथ नहीं रहती थी। यह भी पता चला कि बच्चे का घरेलू रजिस्ट्रेशन चेन की भाभी के नाम पर था, जिसका अर्थ है कि बच्चा लीगली चेन की भाभी का बच्चा था। सबूत पेश करने पर, चेन ने माना कि उसका पहले ही तलाक हो चुका है।बच्चे को पत्नी की हसबैंड को दे दिया…

उसके पहले दो बच्चे उसके पूर्व पति के साथ रहते थे। उसने अपना तीसरा बच्चा अपने एक्स हसबैंड की बहन को दे दिया। स्थानीय अभियोजक का कहना था कि चेन जेल से बचने के लिए प्रेगनेंसी का बहाना बना रही थी। उन्होंने सलाह दी कि उसे जेल भेज दिया जाए। चूंकि चेन की जेल की सजा में एक साल से भी कम समय बचा था, इसलिए उसे अपनी सजा पूरी करने के लिए जेल की बजाय एक कस्टडी सेंटर में वापस भेज दिया गया।

अभियोजक और स्थानीय कोर्ट ने भी चेन को कानून समझाने और यह पक्का करने के लिए कर्मचारियों को भेजा कि वह कानूनी तौर पर अपनी सजा काटने के लिए तैयार हो जाए।बच्चों को कैसा लगेगा!

जेल से बचने के लिए महिला के इस पूरे खेल को सुनने के बाद यूजर्स चीन के लोकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई इस घटना पर कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे यह जानकर ज्यादा हैरानी हुई कि वह जब चाहे प्रेग्नेंट हो सकती है। दूसरे ने कहा कि मुझे उन तीन बच्चों पर तरस आता है जो सिर्फ इसलिए पैदा हुए क्योंकि उनकी मां जेल से बचना चाहती थी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment