मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अमर अग्रवाल की राजभवन में उपस्थिति से मचा सियासी हलचल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। प्रदेश की सियासत में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच आज शाम अचानक विधायक अमर अग्रवाल के राजभवन पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। जानकारी के अनुसार, उन्हें राजभवन से मुलाकात का समय मिला था, जिसके बाद वे अपने एक सहयोगी के साथ राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंचे।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक अग्रवाल ने इसे मात्र सौजन्य भेंट बताया। उन्होंने कहा कि “करीब 10 दिन पहले राज्यपाल से मिलने का समय लिया था, लेकिन अवसर नहीं मिल पाया था। आज समय मिला तो औपचारिक रूप से मिलने आया हूं।”

हालांकि, राजनीतिक माहौल और चल रही चर्चाओं के बीच अग्रवाल की यह मुलाकात कई अटकलों को जन्म दे रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment