88 करोड़ की बंद फाइल अब खोलेगी राज़! EOW की अगली दस्तक से कांप उठे आबकारी अफसर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल आने को तैयार है। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सामने आए 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच अब और गहराने जा रही है।
EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) अब सीधे सिंडिकेट में शामिल आबकारी अफसरों से पूछताछ करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक कुछ अफसरों को नोटिस भेजे जा चुके हैं, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

जांच अधिकारियों ने पहले ही डिस्टलरी मालिकों और मैनपावर सप्लाई करने वाले कारोबारियों से पूछताछ पूरी कर ली है। इनसे मिली जानकारी ने पूरे मामले का रुख ही बदल दिया है। अब जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है।

EOW ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक 22 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने एक संगठित सिंडिकेट के तहत काम करते हुए 88 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध कमाई की।

सूत्र बताते हैं कि अगली पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं और कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment