सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ जन्मदिन की खुशियाँ पलभर में मातम में बदल गईं। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा में शनिवार दोपहर जन्मदिन मनाने पहुंचे दो मासूम ममेरे भाई-बहन की स्टॉप डेम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 13 वर्षीय राहुल दास और 12 वर्षीय संजना दास के रूप में हुई है। राहुल, ग्राम गणेशपुर निवासी मनोज दास का पुत्र था, जो अपने जन्मदिन के दिन ही बुआ के घर कटिंदा आया हुआ था। परिवार ने सुबह उसका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया, लेकिन दोपहर तक सबकुछ बदल गया।
खेलते-खेलते पहुंचे डेम, फिर नहीं लौट सके
दोपहर करीब 3:30 बजे राहुल अपनी ममेरी बहन संजना और चार अन्य बच्चों के साथ खेलने निकला। खेलते-खेलते सभी बच्चे गांव से बाहर स्थित राजा मुड़ा स्टॉप डेम पहुंच गए और नहाने लगे। इसी दौरान राहुल और संजना गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथ मौजूद बच्चों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
गांव में मचा कोहराम
घबराए बच्चों ने तुरंत गांव जाकर परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को डेम से बाहर निकाला गया। तत्काल डायल-112 की मदद से उन्हें लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम आज होगा
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों को अस्पताल लाने तक शाम हो चुकी थी, जिस कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। रविवार को दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोनों बच्चे क्रमशः छठवीं और सातवीं कक्षा में पढ़ते थे।
खुशियाँ बदलीं मातम में
राहुल का जन्मदिन पूरे परिवार के लिए खास था, लेकिन दोपहर बाद वह दिन जीवन भर का ग़म बन गया। जहां सुबह हँसी-खुशी और केक-कटिंग का माहौल था, वहीं शाम तक चीख-पुकार और मातम पसरा रहा। परिजनों की आँखें नम हैं और गांव शोक में डूबा है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि बच्चे खेल-खेल में डेम में नहाने गए थे और गहरे पानी में चले जाने से हादसा हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Deepak Mittal
