निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- सतनाम भवन नगपुरा रोड सरगांव में बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र एवं उनके उत्तराधिकारी रहे राजा बलिदानी गुरु बालकदास साहेब की 221 वीं.जयंती समारोह नवजीवन ज्ञानदीप सतनामी समाज समिति के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ शिक्षक प्रेमकुमार बर्मन के द्वारा गुरु बालक दास के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज के युवा वर्ग, संतजनो,भंडारी,महंत के अगुवानी में बाबा गुरु बालकदास की पूजाअर्चना में शामिल हुए है।







तत्पश्चात शूरवीर राजा गुरु बालक दास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक प्रेमकुमार बर्मन ने कहा कि गुरु बालक दास ने सतनाम धर्म की बागडोर संभाली और उनके उपदेशों को आगे बढ़ाते हुए सतनाम धर्म को संगठित करने का कार्य किया तथा समाज को शिक्षा ,नैतिकता और समानता की ओर प्रेरित किया।

शिक्षक परमेश्वर बंजारे के द्वारा शूरवीर गुरु बालक दास के पराक्रम एवं शौर्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में व्याप्त अन्याय ,भेदभाव सहित अन्य कुरीतियों को मिटाने उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।


Author: Deepak Mittal
