नामली शासकीय महाविद्यालय में विधायक का फर्नीचर बना विवाद का कारण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम। नामली नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक मथुरा लाल डामर ने विधायक निधि से 10 लाख रुपये की राशि से फर्नीचर उपलब्ध कराया है। लेकिन कॉलेज के कक्षाओं में लगने के बाद यही फर्नीचर अब विवादों में घिर गया है।

दरअसल, प्रत्येक फर्नीचर पर विधायक मथुरा लाल डामर का फोटो चस्पा किया गया है। इतना ही नहीं, “मोदी है तो मुमकिन है” की तर्ज पर “मथुरा बा हैं तो मुमकिन है” का स्लोगन भी लिखा गया है। जिससे कॉलेज की कक्षाओं में चारों तरफ विधायक के चेहरे दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि विधायक निधि से कराए गए किसी भी कार्य या सामान पर फोटो अथवा नाम लगाना नियमों के खिलाफ है।

उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। सकलेचा ने सवाल उठाया कि “अगर चुनाव के समय आचार संहिता लग जाएगी और यह फर्नीचर हटाना पड़ा तो विद्यार्थियों का क्या होगा?”

सकलेचा ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य और शिक्षा के माहौल से खिलवाड़ है। वहीं भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “काम करने के बजाय इस तरह प्रचार की राजनीति करना गलत है।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment