ताजा खबर
ईपीएफओ सदस्यों को बड़ी राहत : अब भविष्य निधि खाते से निकाल सकेंगे 100 प्रतिशत राशि मुंगेली भाजपा में मंडल मीडिया प्रभारियों की बैठक संपन्न: मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश सरगांव क्षेत्र में भारी बारिश का कहर: धान फसलें बर्बाद, किसानों की उम्मीदें धूल में मिलीं.. BIG BREAKING: बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किए 3.37 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर — नागपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई! झारखंड विधायक जनार्दन पासवान ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की सौजन्य भेंट — शहरी विकास की नई दिशा पर हुई गहन चर्चा ‘सुशासन संवाद’ में गूंजा डिजिटल बदलाव का मंत्र — CM विष्णुदेव साय बोले, “नवाचार जनता के जीवन को सरल बनाने का माध्यम बने

कौन बनने वाला है अगला उपराष्ट्रपति? BJP की कल वाली बैठक में फाइनल हो जाएगा नाम! रेस में 7 नेता आगे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Vice President Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त, रविवार को होने वाली है, जिसमें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर फैसला किया जाएगा।

यह जानकारी एएनआई की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है। यानी भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कौन होगा, ये लगभग फाइनल कर लिया जाएगा। फिलहाल 7 नेताओं के नाम रेस में चल रहे हैं।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया है। यानी फाइनल फैसला पीएम मोदी और जेपी नड्डा ही लेंगे। दरअसल 4 अगस्त को तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनके इस कदम ने सियासी हलचल बढ़ा दी और कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। इसके बाद चुनाव आयोग ने 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव कराने का ऐलान किया है।

नंबर गेम में एनडीए का पलड़ा भारी

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को चुनने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। अगर विपक्ष भी अपना उम्मीदवार खड़ा करता है तो 9 सितंबर को मतदान होगा।

लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। जीत के लिए उम्मीदवार को कम से कम 391 वोटों की जरूरत होगी। एनडीए के पास लगभग 422 सांसद हैं, यानी उसका उम्मीदवार जीत की मजबूत स्थिति में है।

विपक्ष की क्या होगी रणनीति?

दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक भी साझा उम्मीदवार उतारने की कोशिश में है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों से बातचीत शुरू कर दी है।

कुछ नेताओं का मानना है कि उम्मीदवार का नाम BJP के ऐलान के बाद ही सामने लाना चाहिए। जबकि अन्य का तर्क है कि हार-जीत से इतर विपक्ष को चुनाव लड़ना चाहिए ताकि एक मजबूत राजनीतिक संदेश दिया जा सके।

NDA के उपराष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार: किन नामों पर हो सकती है चर्चा?

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए खेमे में संभावित उम्मीदवारों के नामों की चर्चा तेज हो गई है। पार्टी और सहयोगी दल ऐसे चेहरों पर विचार कर सकते हैं, जिनके पास न सिर्फ राजनीतिक अनुभव हो बल्कि व्यापक स्वीकृति और संगठनात्मक पकड़ भी हो। आइए जानते हैं, कौन-कौन हैं इस दौड़ में शामिल दावेदार?

1. थावरचंद गहलोत (77 वर्ष)

  • वर्तमान में कर्नाटक के राज्यपाल
  • पूर्व में राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री
  • भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य रह चुके
  • दलित समुदाय से आने वाले भरोसेमंद और अनुभवी नेता

2. ओम माथुर (73 वर्ष)

  • सिक्किम के राज्यपाल और राजस्थान से ताल्लुक
  • संगठन में मजबूत पकड़, गुजरात चुनाव के समय मोदी-शाह के भरोसेमंद सिपाही
  • आरएसएस प्रचारक रह चुके, राजनीतिक रणनीति और संगठन कौशल के लिए मशहूर

3. हरिवंश नारायण सिंह

  • वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति
  • जेडीयू नेता और एनडीए सहयोगियों में स्वीकार्य चेहरा
  • संयमित और संतुलित छवि के कारण विपक्ष में भी सहज स्वीकार्यता

4. आचार्य देवव्रत

  • गुजरात के राज्यपाल और पूर्व हरियाणा राज्यपाल
  • शिक्षा और संस्कृति से गहरा जुड़ाव
  • आरएसएस पृष्ठभूमि, विचारधारा और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध चेहरा

5. वी. के. सक्सेना

  • दिल्ली के उपराज्यपाल
  • लंबे प्रशासनिक अनुभव के साथ स्वदेशी आंदोलन से भी जुड़े रहे
  • सख्त और स्पष्ट प्रशासनिक शैली के लिए जाने जाते हैं

6. मनोज सिन्हा

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
  • अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रशासनिक स्थिरता और शांति बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका
  • सादगी और संगठन से गहरे रिश्तों के लिए पहचाने जाते हैं

7. शेषाद्रि चारी

  • पूर्व आरएसएस प्रचारक और भाजपा के वैचारिक रणनीतिकार
  • विदेश नीति और सुरक्षा मामलों में गहरी समझ
  • बौद्धिक और विचारधारा आधारित नेतृत्व का विकल्प

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: नामांकन की पूरी टाइमलाइन

21 अगस्त: नामांकन की अंतिम तारीख

22 अगस्त: नामांकन की जांच

25 अगस्त: नाम वापस लेने की अंतिम तारीख

अब तक तीन नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं, लेकिन सभी प्रक्रिया पूरी न होने की वजह से खारिज कर दिए गए।

कौन बन सकता है उपराष्ट्रपति?

संविधान के अनुसार उम्मीदवार के लिए शर्तें: भारतीय नागरिक होना जरूरी, न्यूनतम आयु 35 वर्ष, राज्यसभा सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए, केंद्र/राज्य सरकार या किसी स्थानीय निकाय में लाभ का पद न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment