रतलाम के प्रधान डाकघर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतलाम के प्रधान डाकघर परिसर में हर्षोल्लास से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण डाक अधीक्षक राजेश कुमावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री आई.एल. पुरोहित, श्री राजीव दादा, श्री ए.के. माथुर, श्री आर.के. तिजारे तथा अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सहायक अधीक्षक श्री प्रेमराज मीणा, उप संभागीय निरीक्षक श्री संतोष महते, रतलाम प्रधान डाकघर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय उपडाकघरों के कर्मचारी भी समारोह में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों तथा ग्रामीण डाक सेवकों को साफा पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक डाकघर द्वारा कहा गया की हम भारत सरकार के एक सेवा प्रदान करने वाले विभाग में कार्यरत है अतः हमें हमारे कार्य को सेवा मानकर करना चाहिए ।

साथ ही अधीक्षक डाकघर द्वारा समस्त कर्मचारियों से आव्हान किया कि वे ग्राहकों की सेवा हेतु अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करे ।


अतिथियों ने “डाक मनोरंजन क्लब” का औपचारिक शुभारंभ भी किया ।


संचालन निरंजन गिरी ने किया एवं आभार प्रमोद कुमार दोहरे पोस्टमास्टर ने माना

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment