निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा के मार्गदर्शन में हायर सेकेण्डरी स्कूल कोदवाबानी एवं शासकीय हाईस्कूल चंदली में नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई तथा नशा व तम्बाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। औषधि निरीक्षक महेन्द्र देवांगन ने सामान्य औषधि और नशीली औषधि के बारे में विद्यार्थियों को बताया। साथ ही नशामुक्ति हेतु जिला चिकित्सालय स्थित निःशुल्क काउंसलिंग सेंटर की जानकारी दी।

कोटपा एक्ट के तहत 05 दुकानों में की गई कार्रवाई जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात औषधि प्रशासन विभाग द्वारा स्कूल के समीप स्थित तम्बाकू दुकानों में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें 05 दुकानों में 950 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई और 05 दुकान सचालकों को समझाईश दी गई। इस दौरान तम्बाकू कार्यक्रम के प्रशिक्षक ओम साहू, सोशल वर्कर बलराम साकत और लालपुर थाना से आरक्षक मौजूद रहे।

Author: Deepak Mittal
