रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने राज्यभर की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया है।
वक्फ बोर्ड कार्यालय से जारी संदेश में कहा गया है कि 15 अगस्त एक पवित्र अवसर है, जिसे देशभक्ति, एकता और भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए।
बोर्ड ने अपील की है कि इस दिन धार्मिक स्थलों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बनाया जाए।

Author: Deepak Mittal
