CG: गौ तस्करी में 3 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिकअप वाहन में 6 बछड़ों को बिना चारा-पानी के बर्बरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। चौकी बिरेझर पुलिस ने ग्राम मुरा और गणेशपुर रोड के बीच दबिश देकर गौवंश तस्करी कर रहे तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में जीवन साहू (30) निवासी ग्राम मुरा, द्रोण साहू (19) और मयंक खुटेल (19) दोनों निवासी बरबसपुर थाना रानीतराई, जिला दुर्ग शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से कुल 4 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। धमतरी जिले में लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार भी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment