दुर्ग। भिलाई-03 थाना पुलिस ने पारिवारिक कलह के चलते अपने ही सगे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजगता के कारण आरोपी को फरार होने का मौका नहीं मिला।
पारिवारिक विवाद बना खून-खराबे की वजह
घटना 09 अगस्त 2025 की रात लगभग 11:30 बजे की है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई, आरोपी शरद कुमार ठाकुर (27 वर्ष) और मंझला भाई डामन सिंह ठाकुर के बीच किसी बात को लेकर जोरदार बहस और गाली-गलौज हो रही थी। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट की आवाज सुनकर प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि आरोपी शरद, घर में रखे लकड़ी फाड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले टंगिया (कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार) से मंझले भाई डामन के गर्दन पर वार कर रहा है।
बीच-बचाव में भी प्रार्थी को मारी चोट
प्रार्थी ने बताया कि वह तुरंत बीच-बचाव करने दौड़ा, लेकिन आरोपी ने उसकी मौजूदगी में भी डामन के गले पर फिर से टंगिया से हमला कर दिया। इस दौरान प्रार्थी को भी आरोपी ने टंगिया से मार दिया, जिससे उसकी पीठ और गाल पर चोटें आईं। हमले के बाद डामन गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। परिजन ने उसे पानी पिलाने की कोशिश की, जिसके बाद वह सो गया।
सुबह हुई मौत की पुष्टि
अगली सुबह, सालिक राम देवांगन नामक व्यक्ति प्रार्थी के घर आया, तब प्रार्थी ने उसे घटना के बारे में बताया। सालिक ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस आने के बाद प्रार्थी, उसकी मौसी मां संतोषी और अन्य परिजन घायल डामन को इलाज के लिए सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे दुर्ग अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन दुर्ग ले जाते समय रास्ते में ही डामन की गर्दन पर लगी गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने से मौत हो गई।
हत्या का मामला दर्ज, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया और जांच में हत्या की पुष्टि होने पर अपराध क्रमांक 309/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू की। चंद घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी शरद कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी का विवरण
नाम – शरद कुमार ठाकुर
उम्र – 27 वर्ष
पता – डबरापारा, दक्षिण रेलवे पटरी के किनारे, भिलाई-03, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग
हत्या का कारण — पुरानी रंजिश और पारिवारिक तनाव
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि परिवार में लंबे समय से तनाव और आपसी कलह चल रही थी। अक्सर भाइयों के बीच झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पुलिस का बयान
भिलाई-03 पुलिस ने कहा कि इस तरह के पारिवारिक विवाद अगर समय रहते सुलझाए न जाएं तो कभी-कभी यह जानलेवा रूप ले लेते हैं। इस मामले में भी पारिवारिक तनाव ही हत्या की बड़ी वजह बना। पुलिस ने चेतावनी दी है कि लोग विवादों का समाधान बातचीत और कानून के दायरे में करें, हिंसा का रास्ता न अपनाएं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है, जिसमें हत्या में प्रयुक्त टंगिया की फॉरेंसिक जांच, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्य अदालत में पेश किए जाएंगे। पुलिस का मानना है कि आरोपी के खिलाफ अभियोजन पक्ष मजबूत सबूतों के आधार पर सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगा।

Author: Deepak Mittal
