सबके बॉस तो हम हैं. राजनाथ सिंह का ट्रंप पर निशाना, बोले- कोई भी ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत के विकास से खुश नहीं हैं. उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है कि भारत विकास कर रहा है.

उनको लगता है कि ‘सबके बॉस तो हम हैं’, फिर भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? राजनाथ ने कहा कि कई लोग तो यह भी कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, उनके देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि उन्हें ज्यादा लोग खरीद न सके.

रक्षामंत्री ने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि इन सबके बावजूद भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विश्व की एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती.

वीडियो यहां

 

रक्षा क्षेत्र में उभर रहा है भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले रक्षा क्षेत्र की अधिकतर चीजें विदेशों में बनती थीं और उन्हीं की पूंजी भी लगती थी. जब कभी हमें उनकी जरूरत पड़ती थी, तो हम दुनिया के दूसरे देशों से खरीद लेते थे. इसमें हवाई जहाज, हथियार या प्लेटफार्म जैसी चीजें शामिल हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि अब इनमें से अधिकतर चीजें न सिर्फ भारत में बल्कि भारतीय अपने हाथों से बना रहे हैं और उस वस्तुओं का अब दूसरे देशों में निर्यात भी हो रहा है.

रक्षा उत्पादों का निर्यात कई गुना बड़ा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब पीएम मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो उस समय दुनिया में भारत के रक्षा उत्पादों का मात्र 600 करोड़ रुपये का निर्यात होता था. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की रक्षा वस्तुओं का निर्यात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत की ताकत है और यही नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है. इसका निर्यात लगातार बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा.

तकनीकी क्षेत्र में भी उभर रहा है भारत

रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले जो तकनीक दुनिया के दूसरे नौजवान बनाते थे, लेकिन अब वहीं तकनीक हमारे देश के नौजवान भी बनाने लगे हैं और इस तकनीक की मदद से वह रक्षा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले कई उत्पाद जैसे हथियार, बम, तोप, गोले और मिसाइल आदि में इस्तेमाल कर रहे हैं, जो देश के विकास के लिए एक अहम योगदान है.

ऑपरेशन सिंदूर से दिया संकेत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद दुश्मन देश ने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि वह धर्म पूछकर मारेंगे. रक्षा मंत्री ने बताया कि हमने ठान लिया था कि हम धर्म पूछकर नहीं मारेंगे हम उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने कर्म देखकर मारा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमने दुनिया को यह संदेश दिया कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment