Air India Freedom Sale: 1279 रुपए में करें हवाई सफर, ऐसे उठाएं सेल का फायदा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Air India Freedom Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 10 अगस्त 2025 को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “फ्रीडम सेल” शुरू की है, जिसमें 50 लाख सस्ती टिकटें दी जा रही हैं, जिन्हें 15 अगस्त 2025 तक एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अन्य टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर बुक किया जा सकता है।

आइए आपको डिटेल में बताते हैं आप कैसे इस सेल का फायदा उठा सकते हैं?

सस्ती फ्लाइट का मौका

इस ऑफर में घरेलू उड़ान का किराया सिर्फ ₹1,279 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का किराया ₹4,279 से शुरू है, जो 19 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच यात्रा के लिए लागू होगा और इसमें ओणम, दुर्गा पूजा, दिवाली और क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार भी शामिल हैं।

 

तीन तरह का प्लान

यात्रियों के लिए तीन तरह के प्लान दिए गए हैं-Xpress Lite, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं है और यह केवल वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है; Xpress Value, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल है और घरेलू किराया ₹1,379 तथा इंटरनेशनल ₹4,479 से शुरू होता है; और Xpress Biz, जो प्रीमियम क्लास है और ज्यादा लेग स्पेस के साथ 40 से ज्यादा नए विमानों में उपलब्ध है। लॉयल्टी मेंबर्स को Xpress Biz किराए पर 25% की छूट और बैगेज, हॉट मील, सीट चयन, प्रायोरिटी सर्विस तथा अपग्रेड्स पर 20% की छूट दी जाएगी, जबकि छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सेना से जुड़े परिवारों के लिए भी विशेष किराया उपलब्ध होगा।

कितना बड़ा है एयर इंडिया का नेटवर्क?

एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में 116 विमानों का बेड़ा है, जो रोज़ाना 500 से अधिक उड़ानें संचालित करता है और 38 घरेलू व 17 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ता है। “टेल्स ऑफ इंडिया” पहल के तहत एयरलाइन अपने हर विमान की पूंछ पर भारत के पारंपरिक डिज़ाइन जैसे बंधनी, अजरख, पटोला, वारली, ऐपन और कलमकारी प्रदर्शित करती है। भारत-मिडिल ईस्ट रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस खासतौर पर भारतीय प्रवासियों के लिए आरामदायक सफर, बड़ी सीटें, गरम खाना और यात्रियों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग किराया योजनाएं प्रदान करता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment