वैश्विक विधायी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विधायकों की भागीदारी, अमेरिका के बॉस्टन में जुटे 130 प्रतिनिधि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा।,संयुक्त राज्य अमेरिका के बॉस्टन शहर में 4 से 6 अगस्त तक आयोजित वैश्विक विधायी सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों से विधायक हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ से नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री व विधायक अनिला भेड़िया और विधायक संदीप साहू इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटिव्स (NCSL) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के 24 राज्यों के 21 राजनीतिक दलों से जुड़े 130 विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की भागीदारी हो रही है। सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक सुशासन, विधायी सहयोग और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाना है।

प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सुरक्षा, वोटर कॉन्फिडेंस और नीतिगत नवाचार जैसे अहम विषयों पर विचार साझा किए। साथ ही अमेरिकी विधायी प्रणाली और प्रवासी भारतीय नेताओं के अनुभवों को भी जाना।


कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधियों ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक भ्रमण किया, टीडी गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए और न्यूटन स्थित बेस कैंप में उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन का पंजीयन बॉस्टन कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में किया गया, जिसके बाद प्रतिनिधियों ने मसकट के स्टेट हाउस का भ्रमण किया।


विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने इस पूरी जानकारी की पुष्टि की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment