विश्व हिन्दू परिषद ने गौवंश सुरक्षा व संवर्धन को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली : विश्व हिंदू परिषद, जिला कार्यकारिणी मुंगेली द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम राज्य में गौवंश की सेवा, सुरक्षा और प्रबंधन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कई बिंदुओं पर गौवंश की सुरक्षा व संवर्धन हेतु मांग किया गया।
जिनमें-

गौपालन प्रोत्साहन योजना लागू करें

गौपालन समितियों और व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए मुर्गीपालन, मछलीपालन, सुअरपालन और बकरीपालन के लिए दी जाने वाली सब्सिडी और प्रोत्साहन के समान सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान किया जाए।

जिला प्रशासन को निर्देश दें कि वे मौजूदा गौशालाओं और चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराएं तथा प्रत्येक गांव और शहर में गायों के चरने के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

गौशाला संवर्धन योजना लागू करें, गौशालाओं का प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार युवा समूहों को सौंपें तथा उन्हें सरकार की ओर से निश्चित प्रोत्साहन राशि प्रदान करें।

आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए गोबर गैस संयंत्र, सौर पंप स्थापित करने और गौ-आधारित उत्पादों के उत्पादन के लिए गौ-पालक समूहों को आवश्यक मशीनरी और प्रशिक्षण प्रदान करना।

प्रत्येक तहसील में पशु उत्पादों के संग्रहण एवं विक्रय के लिए उचित केन्द्र स्थापित किए जाने चाहिए।

प्रत्येक गांव में चरवाहा दल का गठन किया जाना चाहिए, जिसमें सरकार और ग्राम पंचायत की सामूहिक भागीदारी के माध्यम से मासिक अनुदान का प्रावधान हो।

बछड़ों और सांडों के लिए अलग और उचित सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मवेशियों की तस्करी और वध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए काम करने वालों को सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

इसके अलावा, संकर नस्लों की तुलना में देशी, उन्नत नस्लों के मवेशियों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों और पंचायती राज अधिनियम 1993 के अनुसार, रोजगार गारंटी योजना के तहत स्थानीय ग्राम पंचायतों और पशुपालकों के माध्यम से मवेशियों का संरक्षण और प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद परिवार के दिनेश सोनी, पद्मराज सिंह, यशवंत सिंह, भैयालाल परिहार, प्रकाश संतवानी, ब्रजेश शर्मा व खेमेश्वर पुरी गोस्वामी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment