आजकल लोग कहीं भी सेल्फी लेने लगते हैं। कई बार खतरनाक जगहों पर भी लोग सेल्फी लेते हैं। ऐसे में कई बार हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही हादसा राजस्थान के माउंट आबू में एक शख्स के साथ हो गया।
यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। दरअसल, सेल्फी लेने के दौरान एक पर्यटक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर स्थित आरासना हनुमान मंदिर के पास हुआ। टूरिस्ट की पहचान गुजरात क़े अहमदाबाद निवासी विपिन पटेल के रूप में हुई है, जो अपने दो दोस्तों के साथ माउंट आबू घूमने आया था।
सेल्फी लेते वक्त फिसला पैरा, गिरा 300 फीट गहरी खाई में:
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि अहमदाबाद से तीन दोस्त माउंट आबू घूमने आए थे। वापस लौटते समय आबूरोड मार्ग पर हनुमान मंदिर क़े पास सेल्फी लेने क़े लिए एक पर्यटक उतरा और सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
रस्सी के सहारे निकाला बाहर:
पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से टूरिस्ट को रस्सी के सहारे गहरी खाई से बाहर निकाला गया। उस समय उसकी हालत गंभीर थी और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को रेस्क्यू कर बाहर लाने में एक घंटे का समय लगा। गंभीर घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
वायरल हो रहा वीडियो:
शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त माउंट आबू से लौट रहे थे। जब वे आरासना हनुमान मंदिर के पास रुके, वहीं सेल्फी लेते वक्त विपिन पटेल का संतुलन बिगड़ा और वह खाई में गिर गया। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त क्यों नहीं हैं?
