ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

संभाग आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग लेकर ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने हेतु दिए निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दीपक मित्तल
तेज ध्वनि में डीजेेे बजाने के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बालोद 24 जनवरी 2024
संभाग आयुक्त दुर्ग  सत्य नारायण राठौर ने आज ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने हेतु दुर्ग संभाग के सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकांे से अपने-अपने जिलों में ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी ली तथा तेज ध्वनि में डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने जिले के स्कूल, अस्पताल आदि आवश्यक स्थानों में शांत क्षेत्रों के चिन्हांकन एवं कार्यवाही के संबंध में चिन्हांकित शांत क्षेत्रों में शिकायत हेतु समन्वय अधिकारी की नियुक्ति आदि के संबंध मंे जानकारी ली। उन्होंने जिलों में कोलाहल के रोकथाम हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा नगरीय निकाय स्तर पर टीम गठन कर की गई कार्रवाई तथा इसके लिए चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारी की समिति गठित कर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिले में ध्वनि मापक यंत्र की उपलब्धता की जानकारी एवं ध्वनि मापक यंत्र की उपयोग एवं उनके परिणाम के स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव ने जिले में ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में थानावार डीजे मालिक का विवरण एवं डीजे की जानकारी तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन की जानकारी भी आॅनलाईन किया जा रहा है।
बालोद जिले में तेज आवाज पर डीजे संचालन करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव
पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशों के परिपालन में बालोद जिले मंे ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा इसकी नियमित रूप से जाँच की जा रही है और तेज आवाज में डीजे का संचालन करने वालोें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment