नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान मो 6263448923
नए मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता जागरूकता अभियान हेतु होंगे विविध आयोजन
बीजापुर 24 जनवरी 2024- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय के र्मादर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा जिसमें नए मतदाताओं नाम जोड़ने शतप्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके अर्न्तगत बीजापुर स्थित ऑडिटोरियम में 11 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता नृत्य एवं विविध कार्यक्रम के साथ स्वस्थ एवं मजबूत लोतंत्र के लिए मतदान हेतु शपथ दिलाई जाएगी।
इस अवसर पर निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरूस्कृत की जाएगी। नए मतदाताओं का स्वागत एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Author: Deepak Mittal









