रक्षाबंधन की रौनक से गुलजार हुआ दल्लीराजहरा शहर, बहनों की खरीदी जोरों पर
दल्लीराजहरा।भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर दल्लीराजहरा शहर का बाजार पूरी तरह से रंगीन और रौशन हो गया है। शहर के प्रमुख बाजारों में रंग-बिरंगी, आकर्षक और अनोखी राखियों की दुकानें सज चुकी हैं, जहां बहनों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

कार्टून राखियों से लेकर फैशनेबल और पारंपरिक राखियों तक, हर वर्ग के लिए राखियों की विविधता देखने को मिल रही है। बच्चों के लिए मोटू-पतलू, डोरेमोन, शिवा वाली राखियां तो युवाओं के लिए ट्रेंडी डिजाइनों की राखियां उपलब्ध हैं। वहीं बुजुर्गों के लिए पारंपरिक धागों वाली राखियों की भी भरपूर बिक्री हो रही है।
कीमतों की बात करें तो राखियां 5 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक जा रही हैं, जबकि कुछ भाई-बहनें सोने-चांदी की राखियां भी खरीद रहे हैं, जिनकी कीमतें 1000 से 10,000 रुपये तक पहुंच रही हैं।

हालांकि महंगाई की मार इस बार राखियों की कीमतों पर भी साफ नजर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद बहनों का उत्साह कम नहीं है। बाजारों में जाकर राखी की खरीदारी करने वालों की संख्या ऑनलाइन खरीदारों से कहीं अधिक देखी जा रही है।

गिफ्ट आइटम्स और सजावटी सामानों की भी दुकानों पर भरपूर बिक्री हो रही है। व्यापारी ग्राहकों को एक ही जगह सभी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।
मधुबन जनरल स्टोर्स के संचालक ओम जैन ने बताया कि – “रक्षाबंधन को लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह है। राखियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, खासकर वे बहनें जो डाक सेवा से राखी भेजती हैं, अभी से खरीदारी कर रही हैं। आने वाले दिनों में और ज्यादा भीड़ की उम्मीद है।”

जैसे-जैसे 9 अगस्त की तारीख करीब आ रही है, बाजार में रौनक और रफ्तार दोनों बढ़ती जा रही है। रक्षाबंधन को लेकर हर बहन अपने भाई के लिए खास और यादगार राखी चुनने में जुटी हुई है। रक्षाबंधन की तैयारी में जुटा दल्लीराजहरा, प्रेम और परंपरा से सजे इस पर्व ने बाजार को जीवंत कर दिया है।
