दो ब्रोकर गिरफ्तार, पोहा कारोबारी को डेढ़ करोड़ का चूना लगाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भाटापारा। भाटापारा में पोहा मिल कल्याण समिति से जुड़े 22 पोहा मिल मालिकों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ब्रोकर प्रीतम मंधानी और यश बलानी पर आरोप है कि उन्होंने 429 टन पोहा बिक्री कर कुल 1 करोड़ 71 लाख रुपये का गबन किया। इस मामले में भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ब्रोकरों ने समिति से जुड़े विभिन्न पोहा मिलों से माल उठाकर उसे अलग-अलग तिथियों में व्यापारियों को बेच दिया। नियमानुसार उन्हें बिक्री की राशि से अपना कमीशन काटकर शेष रकम संबंधित मिल मालिकों को लौटानी थी लेकिन उन्होंने यह राशि लौटाने के बजाय गबन कर ली।

मिल मालिकों द्वारा बार-बार भुगतान की मांग के बावजूद ब्रोकरों ने रकम नहीं लौटाई, जिसके चलते पोहा व्यापारी कल्याण समिति ने भाटापारा ग्रामीण थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों ब्रोकरों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने गबन की गई राशि को शेयर बाजार में निवेश करने की बात स्वीकार की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment