नहीं रही सपना देवांगन – एक कर्मठ, प्रतिभाशाली और समर्पित कर्मचारी”
स्व.सपना देवांगन- कंप्यूटर ऑपरेटर आदिवासी विकास विभाग मुंगेली,प्रेरणा, कर्तव्यनिष्ठा और सादगी की मिसाल के निधन से शोक की लहर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली– जिला कलेक्टोरेट और आदिवासी विकास विभाग में मंगलवार की सुबह जैसे ही यह दुखद सूचना पहुँची कि विभाग की कर्मठ कंप्यूटर ऑपरेटर सपना देवांगन अब इस दुनिया में नहीं रहीं, हर किसी की आंखें नम हो गईं। सपना देवांगन, आदिवासी विकास विभाग की एक ऐसी कर्मचारी थीं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को हमेशा प्राथमिकता दी। ऑफिस के काम से लेकर घर के जिम्मेदारियों तक, वे हर भूमिका में एक मिसाल थीं। सोमवार की देर शाम उन्होंने अपने कार्यालयीन कार्यों को निपटाकर मुंगेली कलेक्टोरेट से पैदल ही अपने घर की ओर रुख किया।
घर पहुँचकर जब वे भोजन बनाने की तैयारी कर रही थीं, उसी दौरान एक खुले विद्युत तार की चपेट में आ गईं। दुर्भाग्यवश, अत्यधिक करंट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह खबर सुनते ही पूरे कलेक्टोरेट परिसर एवं आदिवासी विकास विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सपना देवांगन न केवल एक कुशल कंप्यूटर ऑपरेटर थीं, बल्कि वह बहुप्रतिभा की धनी युक्ति थीं। कार्य के प्रति उनका समर्पण, अनुशासन और सहयोग की भावना हर किसी के लिए प्रेरणादायक रही है। उनकी ईमानदारी, शालीनता और संवेदनशील स्वभाव के कारण वे विभाग में सभी की प्रिय थीं।
उनका यूँ असमय चले जाना केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके सहकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि सपना हमेशा मुस्कुराते हुए काम करती थीं, और कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोती थीं।
आदिवासी विकास विभाग की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दुखद घड़ी में उनके परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवार को यह वज्र पीड़ा सहने की शक्ति दे।

Author: Deepak Mittal
