नारायणपुर विधानसभा में 42 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धर्मपाल मिश्रा
ब्यूरो बस्तर संभाग
नवभारत टाइम्स 24X7

नारायणपुर विधानसभा में 42 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात केदार कश्यप ने दिया।इनमें भवन निर्माण, व्यवसायिक परिसर और पुल-पुलिया जैसे काम शामिल हैं।केदार कश्यप ने कहा कि सड़क और पुल निर्माण के काम तेजी से हो रहे हैं। नारायणपुर-कोंडागांव, अंतागढ़-नारायणपुर और ओरछा-नारायणपुर सड़कों के लिए मंजूरी मिल गई है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम जारी है। बस्तर में 15 हजार प्रधानमंत्री आवास, 45 आंगनबाड़ी केंद्र, नए स्वास्थ्य भवन और महतारी सदन की स्वीकृति मिली है।

रोजगार के लिए उद्योग और कौशल विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। युवाओं को पर्यटन, होटल मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग और डिजिटल मार्केटिंग में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादन, मछली पालन, बकरी पालन और अन्य व्यवसायों को बढ़ावा मिल रहा है। बस्तर के छह जिलों में 325 परिवारों को 650 दुधारू पशु दिए जा रहे हैं।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। बताया गया कि पूरे प्रदेश में वन क्षेत्र बढ़ा है और देश में छत्तीसगढ़ ने सबसे ज्यादा वृक्ष आवरण बढ़ाने का रिकॉर्ड बनाया है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment