पत्नी की हत्या का प्रयास, आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार , बालोद पुलिस की तत्पर कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद, छत्तीसगढ़।,ग्राम साल्हेटोला में घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बालोद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 16.07.2025 को जिला अस्पताल बालोद से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम साल्हेटोला की निवासी त्रिवेणी साहू गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती हुई हैं। मौके पर पहुंचकर थाना बालोद की टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि त्रिवेणी साहू पर उनके पति लीलाधर साहू ने घरेलू विवाद के चलते चाकू से हमला किया, जिससे उनकी नाभि के नीचे गंभीर चोट आई और आंत बाहर आ गई।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। सूचना मिली कि वह फरार होने की फिराक में है। अलग-अलग दिशाओं में घेराबंदी कर पुलिस ने लीलाधर साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर जब्त किया गया।

आरोपी विवरण:
नाम: लीलाधर साहू
पिता: केवल राम साहू
निवासी: हीरापुर, थाना बालोद, जिला बालोद (छ.ग.)

कानूनी कार्रवाई:
थाना बालोद में आरोपी के विरुद्ध धारा 109(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, दिनांक 18.07.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
टीम का सराहनीय योगदान:
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमला यादव, प्रआर दुर्योधन यादव, सायबर सेल से सउनि धरम भुआर्य, प्रआर भुनेष्वर मरकाम, प्रआर रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक राहुल मनहरे, आकाश दुबे, विपिन, भोप, पुरन, गुलझारी एवं मिथलेश यादव।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *