24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश: बहू और संगीत शिक्षक ने मिलकर ससुर को दी दर्दनाक मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेनाडीह में हुई एक रहस्यमयी मौत का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मनोहर निर्मलकर की हत्या उसकी बहू गीता निर्मलकर और उसके साथी, वाधयंत्र शिक्षक लेखराम निषाद ने मिलकर बिजली का करेंट लगाकर की थी।


मामले की जानकारी 17 जुलाई को मृतक के भाई भानू राम निर्मलकर द्वारा पुलिस को दी गई थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में मृतक के चेहरे और गले पर खरोंच और जलने के निशान पाए गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें करंट लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई और इसे हत्या बताया गया।


पुलिस की पूछताछ में मृतक की बहू गीता ने कबूल किया कि उसका ससुर शराब पीकर अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करता था। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। गीता ने अपने जानकार लेखराम निषाद से संपर्क कर ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत 16 जुलाई की रात लेखराम घर में तैयार बिजली वायर और प्लास्टिक ग्लब्स लेकर पहुंचा। मृतक जब परछी में सो रहा था, तब दोनों ने मिलकर उस पर बिजली का करंट लगाया जिससे उसकी मौत हो गई।


हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए गीता ने मृतक के चेहरे पर हल्दी, गुलाल लगाया और परिवार में यह बात फैलाई कि मनोहर की मौत साइकिल से गिरने की वजह से हुई है। हालांकि पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ से पूरा मामला उजागर हो गया।

गिरफ्तारी और जब्ती:
आरोपी गीता निर्मलकर और लेखराम निषाद को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।


गीता के घर से लोहे का सब्बल, गमछा व अन्य सामग्री जब्त की गई। लेखराम के घर से प्लास्टिक ग्लब्स, बिजली वायर, प्लग, साइकिल और मोबाइल बरामद किया गया।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम का योगदान:
जांच में डौण्डीलोहारा थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक, आरक्षक, महिला आरक्षक, सायबर सेल बालोद की विशेष भूमिका रही।

आरोपी :. गीता निर्मलकर पति गौकरण निर्मलकर, उम्र 30 वर्ष, निवासी खड़ेनाडीह, लेखराम निषाद पिता स्व. फकीर राम निषाद, उम्र 45 वर्ष, निवासी बड़गांव,!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *