रायगढ़। रायगढ़ के प्रसिद्ध श्याम मंदिर में 25 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात के बाद बिलासपुर रेंज के IG डॉ. संजीव शुक्ला गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की और जल्द चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इस दौरान रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल और अन्य पुलिस अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। सुबह करीब 11 बजे IG डॉ. शुक्ला मंदिर परिसर पहुंचे और चोरी से जुड़ी तमाम जानकारियों की बारीकी से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद भी लिया।
मंदिर प्रबंधन के साथ चर्चा में IG डॉ. शुक्ला ने स्पष्ट किया कि “2-3 दिन बीत जाने का यह मतलब नहीं कि पुलिस की रुचि कम हो गई है। जब तक चोर पकड़ा नहीं जाता, पुलिस पूरी ताकत के साथ काम करती रहेगी। हम शत-प्रतिशत चोरों को पकड़ेंगे।” श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि IG और पुलिस टीम का मौके पर आना, उनकी गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है, भले ही थोड़ा समय लगे, लेकिन चोर जरूर पकड़े जाएंगे।” गौरतलब है कि 13-14 जुलाई की रात को श्याम मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का मुख्य गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और भगवान के मुकुट, छत्र, आभूषण और दानपेटी की नकदी समेत करीब 25 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी सुबह पुजारी और मंदिर समिति को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस लगातार दबिश दे रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Author: Deepak Mittal
