रायगढ़। एनटीपीसी लारा से निकले फ्लाई ऐश को चोरी-छिपे रायगढ़ में डंप करने की एक बड़ी साज़िश को पर्यावरण विभाग ने समय रहते नाकाम कर दिया है। ग्राम कलमी में जिंदल उद्योग की ज़मीन पर अवैध डंपिंग की तैयारी कर रही 6 गाड़ियों को पकड़ा गया, जिन पर ₹4,05,000 का जुर्माना ठोका गया है।
जिला पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने जानकारी दी कि उन्हें जिंदल की ओर से शिकायत मिली थी कि कुछ वाहन उनकी जमीन पर फ्लाई ऐश डालने की तैयारी कर रहे हैं। शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सुबह करीब 10 बजे 6 गाड़ियां रंगे हाथों पकड़ी गईं, जो भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़कों के लिए रायपुर की बजाय रायगढ़ भेजी जा रही थीं।
GPS से किया गया था धोखा!
सूत्रों के मुताबिक, फ्लाई ऐश ले जा रही गाड़ियों के जीपीएस सिस्टम को एक ही गाड़ी में ट्रांसफर कर दिया गया था ताकि बाक़ी गाड़ियों की लोकेशन अधिकारियों से छिपी रहे। यानी पूरा एक सोची-समझी साज़िश थी ताकि ट्रांसपोर्टर्स डीज़ल और भाड़ा बचा सकें।
लेकिन जैसे ही शिकायत दर्ज हुई, पर्यावरण विभाग ने मौके पर पहुंचकर पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया। पकड़ी गई गाड़ियों के नंबर हैं:
CG 13 AU 2301, CG 13 BD 0909, CG 13 AW 1384, CG 13 AV 2302, CG 13 AW 1386, CG 13 AU 2299
फिलहाल क्या हुआ?
पर्यावरण विभाग ने सभी गाड़ियों को वापस एनटीपीसी लारा भेजने के निर्देश दिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। नियमानुसार जुर्माना एनटीपीसी पारा पर लगाया गया है, जो फ्लाई ऐश का मूल स्रोत है।

Author: Deepak Mittal
