अनियंत्रित एक्टिवा से गिरकर युवक गम्भीर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नेशनल हाइवे में शराब दुकान बनता जानलेवा

शराब लेने के चलते ट्रकें कर रही रोड जाम

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- रिमझिम बरसात में कीचड़ मयी हुई रोड व नेशनल हाईवे स्थित शराब की दुकान से हड़बड़ी में शराब ले जाते लोगों की दुर्घटना जानलेवा साबित होती नजर आ रही है कुछ ऐसी ही दुर्घटना आज घटी जब जल्दबाजी में तेज गति से युवक अपनी एक्टिवा से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।

जिससे उसे भयानक चोट लगी और युवक बेहोश हो गया घटना की सूचना मिलते ही थाना सरगांव पुलिस से भलेश्वर जायसवाल ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए युवक को सरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति कि गम्भीरता देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया।

युवक की पहचान देवेश साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 27 वर्ष वार्ड नंबर 12 दरबारी चौक सरगांव के रूप मे की गई जो अपनी एक्टिवा CG 22 X 0225 में सवार था दुर्घनाग्रस्त युवक पूर्व में चिकन दुकान का संचालक था जो वर्तमान में ऑनलाइन डिलीवरी का काम कर रहा था।

नेशनल हाइवे स्थित शराब दुकान बड़ा कारण

रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे स्थित नगर पंचायत सरगांव के ठीक सामने अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन दुर्घटना का बड़ा कारण बनता नज़र आ रहा आये दिन दुर्घटनाओं ने अपना मूर्त रूप दिखाया है। शराब दुकान के सामने रिमझिम बारिश से हुई कीचड़ में शराब दुकान के बन्द होने के निर्धारित समय मे जल्दबाजी में लोगों को फिसलते और गिरते देखा गया है ।

शासन, प्रशासन और विभाग मौन..?

नेशनल हाइवे स्थित शराब की दुकान और लगातार होती दुर्घटनाओं के बावजूद शासन, प्रशासन और खासकर अवैध शराब की बिक्री को नज़र अंदाज़ करता विभाग समझ से परे है कि अब तक इसपे संज्ञान क्यों नही लिया गया। अपनी जेब भरता विभाग खानापूर्ति करते हुए लोंगो की जान से खेलता नज़र आ रहा।

जाम लेने के चक्कर मे ट्रकें कर रही रोड जाम

छत्तीसगढ़ में सम्भवतः सरगांव का शराब दुकान एकमात्र होगा जो नेशनल हाइवे में स्थित है जिसके चलते ट्रकें शराब लेने बीच रोड अपनी गाड़िया खड़े कर जाम की स्थिति निर्मित करते हुए दुर्घटना का कारक बन रही।

शराब दुकान बंद 10 बजे, बाद अवैध शराब के अड्डे सजे

सरकारी नियमो अनुसार हालांकि 10 बजे शराब दुकान का परिचालन बंद हो जाता है किंतु उसके बाद रात्रि तक क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों की दुकानें सजने लगती है।

समय क्यों करें खराब, महंगी मिलेगी शराब

अधिकतर होती दुर्घटनाओं का समय तकरीबन 10 बजे ही होता है क्योंकि लोगों को पता है इसके बाद शराब वँहा नही मिल पाएगी और उन्हें अन्यत्र ब्लैक में शराब मशक्कत के साथ खरीदना होगा और वही हड़बड़ी और तेज भगाते वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अपने जीवन का समय खराब करते जा रहे। इसका एक ही इलाज है न रहे बांस न बजे बांसुरी।

सारी जानकारी, मौन विभाग आबकारी

क्षेत्र में अवैध शराब की देर रात तक बिक्री करने वालों की पूरी जानकारी विभाग को है और सूत्रीय जानकारी अनुसार उन्ही के सरंक्षण में ये शराब की बिक्री खुल्ले आम हो रही जिसके चलते नशे ने नगर को अपने आगोश में लिया है और क्षेत्र के कई युवक दुर्घटनाओं के शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके और कई गम्भीर हो गए लेकिन विभाग अपनी जेब भरता गम्भीर नही हो पाया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment