छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाले में दो साल से फरार आरोपी नवनीत तिवारी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला लेवी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को बड़ी सफलता मिली है। EOW ने करीब दो वर्षों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत पर अवैध कोल लेवी की साजिश रचने, वसूली करने और उससे अर्जित धन को निवेश करने जैसे गंभीर आरोप हैं।

EOW के अनुसार, नवनीत तिवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 7A, 12 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 384, 467, 468 और 471 के तहत अपराध दर्ज है।

गौरतलब है कि नवनीत तिवारी वर्ष 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अदालत द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वह लंबे समय तक कानून की पकड़ से बाहर रहा, लेकिन अंततः EOW की टीम ने तकनीकी निगरानी और सुरागों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment