हाईटेक नकल कांड से हिली व्यवस्था: सब इंजीनियर परीक्षा में तकनीकी घोटाले का खुलासा, दो युवतियां गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर।,प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को आयोजित सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर के रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र में हाईटेक नकल का बड़ा मामला सामने आया, जिससे तकनीकी विभाग की परीक्षा प्रणाली पर गंभीर संदेह पैदा हो गया है। दो वीडियो भी सामने आए हैं हालांकि नवभारत टाइम्स 24×7.in वीडियो की पुष्टि नहीं करता है,

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवतियां मिलकर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए परीक्षा में धोखाधड़ी कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर भीतर परीक्षा दे रही अपनी साथी को वायरलेस माइक्रो डिवाइसेस के जरिये उत्तर भेज रही थी। संदेह होने पर एक सतर्क ऑटो चालक ने एक एनएसयूआई नेता को सूचना दी, जिसने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूरी साजिश का पर्दाफाश किया।

सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से एक लैपटॉप, वायरलेस डिवाइस, ईयर माइक्रोचिप सहित अन्य हाईटेक गैजेट्स बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवतियां जशपुर जिले की निवासी हैं और एक योजनाबद्ध साजिश के तहत परीक्षा में शामिल हुई थीं।

यह मामला प्रदेश के तकनीकी शिक्षा एवं परीक्षा संचालन तंत्र की निगरानी प्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रहा है, खासकर तब जब यह विभाग शासन के उच्चतम स्तर से जुड़ा हुआ माना जाता है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गंभीरता से जांच कर रही है और तकनीकी उपकरणों की जांच साइबर टीम को सौंपी गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण में एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो प्रदेशभर की परीक्षाओं को प्रभावित कर सकता है,,!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment