CG BREAKING: ढाबे के पीछे चल रहा था नशे का गोरखधंधा! 3.600 किलो डोडा चूरा बरामद, ढाबा संचालक गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। केशकाल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोधपुर ढाबे में दबिश देकर 3.600 किलोग्राम डोडा चूरा (पॉपी स्ट्रॉ) जब्त किया है। मौके से ढाबा संचालक दिलीप जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मूल रूप से राजस्थान के नाथडाउ का निवासी है और वर्तमान में केशकाल में रह रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के पास मादक पदार्थ रखने या बेचने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इससे स्पष्ट है कि वह अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त था। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15(ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस धारा के अंतर्गत अपराध अजमानतीय श्रेणी में आता है, और दोषी पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है।

एसपी वाय अक्षय कुमार ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान और तेज किया जा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ बिना किसी ढील के सख्त कार्रवाई की जाए।

इस बीच केशकाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन शामिल हैं, और नशीले पदार्थों की आपूर्ति किन स्रोतों से हो रही है। संदेह जताया जा रहा है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय नेटवर्क से भी जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment