सालगिरह की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं! नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। विश्रामपुर से शादी की सालगिरह में शामिल होने बिहार जा रहे एक ही परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा हो गया। पटना जिले के रानी तालाब थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में जा गिरी। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर निवासी नंदन सिंह अपने पूरे परिवार के साथ बिहार के वैशाली नगर जा रहे थे, जहां एक पारिवारिक सालगिरह समारोह था। लेकिन रास्ते में सरैया गांव के पास अचानक उनकी कार बेकाबू हो गई और सीधे सोन नहर में जा समाई।

बताया जा रहा है कि कार चला रहे नंदन सिंह को अचानक झपकी लग गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी।

गंभीर रूप से घायल नंदन सिंह और उनकी बेटी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस हादसे ने विश्रामपुर इलाके में गहरा शोक फैला दिया है। लोग इस हादसे की खबर से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment