एक ही स्कूल से 9 टीचर गायब! DEO के औचक निरीक्षण में मचा हड़कंप, कारण बताओ नोटिस जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। एक सरकारी स्कूल में एक ही दिन में 9 शिक्षक और 3 प्यून गायब पाए गए। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) बीआर बघेल ने सख्त एक्शन लेते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सभी से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

यह मामला 12 जुलाई का है, जब DEO ने बास्तानार और तोकापाल ब्लॉक के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब 7:40 बजे जब वे तोकापाल ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मावलीभाटा पहुंचे, तो स्कूल की स्थिति देख वे हैरान रह गए। यहां कुल 9 शिक्षक और 3 प्यून ड्यूटी से नदारद मिले।

जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें व्याख्याता नगेश कुमार दास, एलबी लोकेश कुमार नाग, गेंदकुमारी तिवारी, पूजा ठाकुर, अंशुमाला मिंज, उग्रेश कुमार सोरी, राधाकृष्ण ध्रुव, दुतिका कश्यप और अनिता ठाकुर शामिल हैं। वहीं तीन प्यून – बुधमनी बघेल, दीपिका सेठिया और चंद्रकला बघेल को भी जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है और चेतावनी दी है कि अगर तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन लाने की दिशा में एक स्पष्ट संकेत माना जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment