रणवीरपुर।पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में आज का दिन बेहद खास रहा। ग्राम रणवीरपुर में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक भावना बोहरा का जोरदार स्वागत किया।
बस स्टैंड और विधायक कार्यालय ‘जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र’ में हुए भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक बोहरा ने इसे जनता का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि ये स्नेह उनके लिए संकल्प और ज़िम्मेदारी का प्रतीक है।
इस अवसर पर विधायक बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा घोषित दो बड़ी सौगातों – रणवीरपुर में उप-तहसील और बीरेंद्र नगर में नवीन महाविद्यालय – के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
विधायक बोहरा ने कहा:
“हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि क्षेत्र की हर आकांक्षा पूरी हो। जो कुछ अब तक हुआ है, वह जनता के सहयोग और भागीदारी का ही नतीजा है। आने वाले समय में भी हम सब मिलकर पंडरिया को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे।”
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विकास की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं और अपेक्षाएं भी रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन उन्होंने दिया।
मुख्य बिंदु संक्षेप में
• रणवीरपुर में विधायक भावना बोहरा का आत्मीय स्वागत
• मुख्यमंत्री द्वारा रणवीरपुर को उप-तहसील की सौगात
• बीरेंद्र नगर में नया महाविद्यालय की घोषणा
• विधायक ने जनसहभागिता को बताया विकास की असली कुंजी
• क्षेत्रीय समस्याओं पर जनता से सीधा संवाद

Author: Deepak Mittal
