बालोद। जिला पुलिस ने जून 2025 में यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतते हुए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नियम तोड़ने वाले कुल 3030 वाहन चालकों से ₹17,06,000 की चालानी कार्रवाई की गई।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नज़र:
पुलिस ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 37 चालकों पर ₹3,84,700 का जुर्माना लगाया, वहीं मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से सवारी ढोने वाले 6 चालकों पर ₹44,700 की कार्रवाई की गई।
हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर भी सख्ती:
बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 616 चालकों से ₹3,89,000 और बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने वाले 132 चालकों से ₹68,100 वसूले गए।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर एवं यातायात प्रभारी नि. राकेश ठाकुर के नेतृत्व में संचालित किया गया।
यातायात पुलिस की अपील:
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि,शराब पीकर वाहन न चलाएं,मालवाहक में सवारी परिवहन न करें,हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें,रात्रि में हेडलाइट का उचित उपयोग करें,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें,नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें,वाहन के सभी वैध दस्तावेज साथ रखें,बालोद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों की अनदेखी पर भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Deepak Mittal
