रायपुर। बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने एक और सनसनी खेज ट्वीट कर दी है, जिसमें उन्होंने दावा करते हुए लिखा, ये वही पूर्व CM हैं जिनके कार्यकाल में रायपुर ASP दफ्तर के नीचे बलात्कार हुआ, बलात्कार की घटना को कई दिन छिपाया गया क्यूंकि प्रियंका वाड्रा का छत्तीसगढ़ दौरा था, कई km सड़कों पर फूल बिछाने से ट्विटर तक – मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए अभी तक प्रियंका जी के ‘एकलौते चरणचुंबक’।
बता दें कि साल 2022 में रायपुर में मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स में 17 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ था। जय स्तंभ चौक स्थित इस पार्किंग में ही सिटी SP का दफ्तर है। ऐसे में बहुत सियासी बवाल भी हुआ था। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर आपबीती घरवालों को सुनाई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Author: Deepak Mittal
