ताजा खबर
प्रमाणित बीज उत्पादन: किसानों के लिए सुनहरा अवसर – 31 अगस्त तक कराएं पंजीयन, मिलेगी लाखों की अतिरिक्त आमदनी 🇮🇳 अमेरिकी टेक कंपनियों पर भारत सरकार कस सकती है लगाम, डिजिटल संप्रभुता की दिशा में बढ़ा कदम! भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 80 पौवा देशी मसाला शराब जब्त जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का माना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, बोले- ‘छत्तीसगढ़ को मिलेगा वैश्विक निवेश का लाभ’ नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मिला छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, रोजगार और स्वदेशी अभियान पर हुई विशेष चर्चा बस्तर में बाढ़ का कहर: 5 दिन बाद झाड़ियों से बरामद हुई दो बच्चियों की लाश… गांव में पसरा मातम!

राशन कार्ड काटे जाएंगे, सत्यापन से फर्जीवाड़ा का होगा खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था में बड़ी खामी उजागर हुई है. 3 लाख 27 हजार 945 राशनकार्डधारियों का अता-पता नहीं, यही कारण है कि अब विभाग ने सत्यापन कराने की अपील की है. वहीं बिलासपुर जिले के 21 हजार 992 कार्डधारियों का महीनों से कोई पता नहीं चल रहा है.

वे ऐसे कार्डधारी हैं जिन्होंने 6 से 18 महीनों तक एक बार भी सरकारी राशन नहीं उठाया है. खाद्य विभाग ने अब इन कार्डधारियों को अंतिम मौका देते हुए सत्यापन कराने की अपील की है. समय रहते यदि कार्डधारी दुकान जाकर अपना सत्यापन नहीं कराते हैं तो राशन कार्ड से हाथ धोना पड़ सकता है.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में लगभग 6 लाख राशन कार्डधारी हैं, जिनके माध्यम से करीब 17 लाख सदस्य हर महीने सरकारी राशन का लाभ उठा रहे हैं. लेकिन हाल ही में हुई जांच में यह सामने आया कि जिले के 2 हजार से अधिक लोग पिछले 6 साल से डेढ़ साल के दरमियान बिना किसी सूचना के राशन नहीं ले रहे हैं. विभाग का मानना है कि इन निष्क्रियता के पीछे डुप्लीकेट आधार, उम्रदराज सदस्यों का निधन, उनके घर में 18 वर्ष से ऊपर कोई बालिग सदस्य न होना या आधार अपडेट न होना जैसे कारण हो सकते हैं. खाद्य विभाग ने ऐसे कार्डधारियों की सूची संबंधित पीडीएस दुकानदारों को सौंप दी है और निर्देश दिया है कि वे लाभार्थियों से संपर्क कर जल्द से जल्द उनका स्थानीय सत्यापन कराएं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment