केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने निभाई छेरापहरा सेवा, स्वर्ण झाड़ू से की रथमार्ग की शुद्धि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा महापर्व के पावन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में श्रद्धा और समर्पण के साथ छेरापहरा सेवा का पुण्य अवसर प्राप्त किया। यह सेवा पुरी के गजपति महाराज की पारंपरिक परंपरा से जुड़ी हुई है, जिसमें रथयात्रा प्रारंभ होने से पहले स्वर्ण झाड़ू (सुवर्ण झाड़ू) से रथमार्ग की शुद्धि की जाती है।

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सम्मान देने वाले इस आयोजन में तोखन साहू ने परंपरागत विधि-विधान से रथ मार्ग की सफाई की और प्रभु श्रीजगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं माता सुभद्रा के चरणों में अपनी सेवा अर्पित की। इस पावन दृश्य के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर भावुक होते हुए मंत्री साहू ने कहा,
“भगवान श्रीजगन्नाथ की कृपा से मुझे यह दिव्य अवसर मिला है। मेरी प्रार्थना है कि महाप्रभु सभी को सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें।”

रथयात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में उत्साह, भक्ति और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने प्रदेश के सांस्कृतिक गौरव को और अधिक समृद्ध किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment