सरगुजा में फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग, 5 करोड़ की फिरौती मांगी; एक आरोपी गिरफ्तार, युवक सुरक्षित बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र से 25 जून को शंकर रवि नामक युवक को जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने उसे कट्टा दिखाकर धमकाया, हाथ-पैर बांध दिए और 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी बहादुर जायसवाल को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, पहले तो अपहरणकर्ताओं ने शंकर रवि से 5 करोड़ रुपये की डिमांड की, फिर 10 लाख रुपये नकद, 50-50 लाख रुपये के 10 चेक और कोरे स्टांप पेपर में दस्तखत करवाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि अन्य 4–5 आरोपी भी इस साजिश में शामिल थे, जिनकी तलाश जोरशोर से जारी है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment