सरकारी नौकरी की बड़ी सौगात! छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक और प्रयोगशाला परिचारक के 1080 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका पेश किया है। आबकारी आयुक्त कार्यालय ने 200 आबकारी आरक्षक पदों और उच्च शिक्षा संचालनालय ने 880 प्रयोगशाला परिचारक व अन्य चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

कब तक करें आवेदन?

  • आबकारी आरक्षक पद के लिए अंतिम तिथि: 27 जून 2025, शाम 5 बजे

  • प्रयोगशाला परिचारक व अन्य पदों के लिए अंतिम तिथि: 30 जून 2025

क्या है योग्यता?

  • आबकारी आरक्षक12वीं पास

  • प्रयोगशाला परिचारक10वीं पास

  • चपरासी, चौकीदार, स्वीपर5वीं पास

कैसे करें आवेदन?

अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाइट पर प्रोफाइल आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए चाहिए:

  • मोबाइल नंबर

  • ईमेल

  • वर्तमान व स्थायी पता

  • फोटो व हस्ताक्षर

एक बार प्रोफाइल बनने के बाद उसी लॉगिन से आवेदन, प्रवेश पत्र डाउनलोड और परिणाम देखा जा सकता है।

परीक्षा शुल्क की खास बात

  • आवेदन करते समय शुल्क ऑनलाइन देना होगा।

  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवार अगर परीक्षा में शामिल होते हैं, तो उनका शुल्क उसी बैंक खाते में लौटाया जाएगा, जिससे उन्होंने भुगतान किया था।

महत्वपूर्ण चेतावनी:
यदि किसी कंप्यूटर दुकान के माध्यम से भुगतान किया और उस खाते से पैसा गया, तो राशि वापसी उस दुकानदार के खाते में होगी। वह रकम देगा या नहीं, यह उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा।
इसलिए, भुगतान अपने या किसी भरोसेमंद व्यक्ति के खाते से ही करें।

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। यदि आप योग्यता रखते हैं तो देरी न करें और आवेदन प्रक्रिया जल्द पूरी करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment