जंगली मशरूम बना जहर! एक ही परिवार के 4 लोग फूड पॉइजनिंग से अस्पताल में भर्ती, महिला की हालत नाजुक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जंगल से लाकर पकाए गए जंगली मशरूम ने एक ही परिवार की सेहत पर भारी कहर बरपा दिया। फूड पॉइजनिंग के कारण परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, जिनमें से एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की है। जानकारी के अनुसार, परिवार ने जंगल से मशरूम लाकर सब्जी बनाई और रात के भोजन में सेवन किया। खाना खाने के कुछ समय बाद दो महिलाओं और दो पुरुषों को तेज पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने लगी।

बच्चे बचे, क्योंकि नींद जल्दी आ गई थी

सौभाग्य से, परिवार के दो छोटे बच्चे जो जल्दी सो गए थे, उन्होंने भोजन नहीं किया था, जिससे वे इस जहरिले मशरूम के असर से बच गए।

इलाज जारी, एक महिला की हालत गंभीर

पहले सभी मरीजों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, एक महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उसे ICU में निगरानी में रखा गया है।

सावधानी जरूरी: जंगली मशरूम से रहें सतर्क

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कई बार जंगलों में मिलने वाले मशरूम में जहरीले तत्व होते हैं जो पहचान में नहीं आते। इन्हें खाने से गंभीर फूड पॉइजनिंग, लीवर डैमेज या मौत तक हो सकती है।

डॉक्टरों की सलाह: “बाजार में मिलने वाले प्रमाणित मशरूम ही प्रयोग करें। जंगल से लाए मशरूमों का सेवन बहुत जोखिमभरा हो सकता है।”


यह घटना एक चेतावनी है कि पारंपरिक आदतों और जंगल की उपज पर निर्भरता के बावजूद, सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है।
जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *