इग्नाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इग्नाइट इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

पार्षद विजयलक्ष्मी शुक्ला एवं पालकों की उपस्थिति में हुआ भव्य आयोजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली– नगर के प्रतिष्ठित इग्नाइट शासकीय प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज शाला प्रवेश उत्सव अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट और बाल्य उमंग से सजाया गया था, जिसमें नई कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले नन्हें विद्यार्थियों का पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकर वार्ड की पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी शुक्ला उपस्थित रहीं। उनके साथ विद्यालय के सभी पालकगण, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट एवं परिणाम पत्रक वितरित किए गए।

विद्यालय द्वारा एक उत्साहवर्धक रैली भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने “शिक्षा है उजियारा, ज्ञान है प्यारा” जैसे नारों के साथ पूरे मोहल्ले में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर हम भविष्य की मजबूत नींव रख सकते हैं।” इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं शालिनी त्रिपाठी, पिंकी दीक्षित, शांति भानु एवं शिक्षक लखन राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी शिक्षकों ने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार द्वारा ‘न्योतभोज’ (स्नेहभोज) का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी पालकों, बच्चों और मेहमानों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। विद्यालय के प्रधानपाठक ने अंत में सभी उपस्थित अतिथियों, पालकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “शाला प्रवेश उत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह बच्चों के जीवन की नई यात्रा की शुरुआत है। हमें मिलकर इनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में काम करना होगा।” इस प्रकार यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक प्रेरणास्पद दिन साबित हुआ, बल्कि पूरे समुदाय के लिए शिक्षा के महत्व को दोहराने वाला एक सामाजिक संदेश भी बन गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *