राजनांदगांव। शहर के आजाद चौक निवासी 86 वर्षीय सोनराज गोलछा की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि यह जिले में कोविड के नए वेरिएंट से हुई पहली मौत है। बुजुर्ग को पहले से हाइपरटेंशन और हाई शुगर की समस्या थी, जिसके चलते उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर कोविड की जांच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिकित्सकीय निगरानी में उपचार जारी था, लेकिन शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कन्हारपुरी में किया गया।
परिवार के सदस्यों की जांच की तैयारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि मृतक के परिवारजनों और संपर्क में आए लोगों के सैंपल सोमवार को लिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक परिवार के अन्य किसी सदस्य में कोविड के लक्षण नजर नहीं आए हैं।
सतर्कता बढ़ाने की जरूरत
जिले में कोविड संक्रमण की यह पहली मृत्यु ऐसे समय में हुई है, जब पूरे राज्य में संक्रमण के मामलों में धीमी रफ्तार से वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।
