अहमदाबाद में गुरुवार (12जून) को हुए प्लेन क्रैश में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्लेन में सवार केवल एक ही शख्स की जान बच पाई है. इसके अलावा कुछ मृतक उस मेडिकल हॉस्टल से भी हैं जहां प्लेन क्रैश हुआ था.
इस हादसे में भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक की मौत हुई है, कनाडा के प्रधानमंत्री और ओंटारियो के प्रीमियर ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे. इसके अलावा 12 क्रू मेंबर के सदस्य थे, टेकऑफ के महज दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई. इसमें 241 लोगों की मौत हो गई.
मिसिसॉगा डेंटल क्लिनिक करती थी निराली काम
अहमदाबाद में हुए इस प्लेन क्रैश में एक कनाडाई नागरिक की भी मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेंटिस्ट निराली पटेल का हादसे में निधन हो गया. निराली कनाडा में ही रहकर दांतों के अस्पताल में डॉक्टर हैं, वे मूलरूप से भारतीय हैं हालांकि उनके पास कनाडा की नागरिकता मौजूद थी. पटेल 5 दिनों के लिए भारत आईं थीं. वापस लौटते समय वे इस हादसे का शिकार हो गईं.
1 साल की बेटी, जीवनभर का दर्द
निराली पटेल के माता-पिता, भाई और भाभी ब्रैम्पटन में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटेल मिसिसॉगा डेंटल क्लिनिक में काम करती थीं और उसने 2016 में भारत में डेंटल की डिग्री हासिल की और उसके बाद 2019 में कनाडा में अपना लाइसेंस प्राप्त किया. निराली के पति भी अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आने की योजना बना रहे थे. हालांकि इस योजना के बनने से पहले ही निराली हादसे का शिकार हो गईं.
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने निराली की मौत पर जताया दुख
ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने निराली की मौत और विमान दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मिसिसॉगा, ओंटारियो की कनाडाई नागरिक अहमदाबाद के पास हुए दुखद एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों में से एक थीं. ओंटारियो के लोगों की ओर से, मैं सभी पीड़ित के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Author: Deepak Mittal
