जांजगीर-चांपा। जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि विधायक ने मां, पत्नी और जीजा से गाली-गलौच और मारपीट की है। वहीं विधायक साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ मारपीट का काउंटर एफआईआर दर्ज कराया है।
जमीन विवाद बना झगड़े की वजह
चंद्रशेखर राठौर का आरोप है कि विधायक साहू के घर की एसी की आउटडोर यूनिट और चिमनी का धुआं निकलने वाला हिस्सा उनकी जमीन की ओर रखा गया है। इसे हटाने की बात कई बार कहने पर भी हटाया नहीं गया। इसी बात को लेकर 10 जून को उन्होंने विधायक के घर के नौकर को यूनिट हटाने के लिए कहा।
विधायक पर गाली-गलौच और धमकी का आरोप
राठौर के अनुसार, इसकी जानकारी मिलते ही विधायक बालेश्वर साहू गली में आए और फिर उनके घर में घुसकर मां, पत्नी और जीजा से अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जीजा हेमंत राठौर से मारपीट भी की गई, जिससे उन्हें गाल और पीठ पर चोटें आईं।
एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने विधायक साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 329(4), 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं विधायक बालेश्वर साहू ने भी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि यह विवाद भूमि संबंधी आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज की गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला अब राजनीति से जुड़ा संवेदनशील विषय बनता जा रहा है, जिस पर आने वाले दिनों में और विवाद की आशंका जताई जा रही है।

Author: Deepak Mittal
