बालोद। शांत माने जाने वाला बालोद जिला इन दिनों अपराध की चपेट में आ गया है। पिछले 48 घंटों के भीतर चार हत्या की घटनाओं ने पूरे जिले को दहला दिया है। इन वारदातों में कहीं बेटा हत्यारा बना तो कहीं दोस्त, दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो मामलों में अब भी तलाश जारी है।
रनचीरई: सड़क किनारे मिला युवक का खून से लथपथ शव
खुटेरी गांव में बुधवार रात 40 वर्षीय देवभ्रत बिंजेकर का शव सड़क पर खून से सना मिला। शव पर गहरे चोट के निशान थे। पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, गांव में दहशत का माहौल है।
दल्लीराजहरा: शराबी बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला
दल्लीराजहरा के शिकारी बाबा इलाके में सतनाम उर्फ जग्गू नामक युवक ने अपनी मां ललिता बाई चतुर्वेदी की चरित्र पर शक के चलते डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी नशे की हालत में था। मां को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बघमरा: घर में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या
बालोद कोतवाली क्षेत्र के बघमरा गांव में 65 वर्षीय गीता बाई देवांगन की घर में हत्या कर दी गई। किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त वह बहू के साथ थीं, जबकि पति बेटी के घर गए थे। फोरेंसिक टीम की मदद से जांच जारी है, आरोपी फरार है।
डौंडीलोहारा: शराब दुकान के पास लोहे की रॉड से युवक की हत्या
डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में विजय बघेल की उसके दोस्त जालम आमदो ने शराब के नशे में विवाद के बाद लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात एक शराब दुकान के सामने हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

Author: Deepak Mittal
