नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ज़ोन के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को अवैध रूप से तत्काल टिकट बेचने वाले दो टिकट दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नागपुर मंडल के विभिन्न आरक्षण केंद्रों पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मोतीबाग स्थित आरपीएफ व्यवस्थापन पोस्ट द्वारा चलाए गए इस अभियान में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया था। ये टीमें मोतीबाग रेलवे आरक्षण केंद्र, एयरपोर्ट नागपुर और अयोध्या नगर पोस्ट ऑफिस आरक्षण केंद्र पर तैनात रहीं।
गिरफ्तार आरोपी और जब्ती:
-
आनंद मेश्राम (36)
-
निवासी: बुद्ध विहार, नवनीत नगर, नागपुर
-
गिरफ्तारी स्थान: एयरपोर्ट नागपुर आरक्षण केंद्र
-
जब्त टिकट: ₹3360 की तत्काल टिकट
-
स्वीकारोक्ति: टिकट ग्राहक के ऑर्डर पर बनाई गई थी
-
-
श्रीकांत गायकवाड़ (35)
-
निवासी: न्यू सुबेदार लेआउट, नागपुर
-
गिरफ्तारी स्थान: अयोध्या नगर आरक्षण केंद्र
-
जब्त टिकट: ₹2070 की तत्काल टिकट
-
स्वीकारोक्ति: ग्राहक के लिए टिकट बुक की गई थी
-
दर्ज मुकदमे:
-
केस संख्या: 135/2025 और 136/2025
-
तारीख: 10 जून 2025
-
धारा: 143 रेलवे अधिनियम (अवैध टिकट कारोबार)
रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत अवैध रूप से टिकट बनाना, बेचना या दलाली करना दंडनीय अपराध है, जिसके तहत गिरफ्तारी और सजा का प्रावधान है।
RPF की अपील:
रेलवे सुरक्षा बल ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध टिकट दलालों से सावधान रहें और टिकट की बुकिंग केवल अधिकृत माध्यमों जैसे IRCTC वेबसाइट या वैध आरक्षण काउंटरों से ही करें।
यह कार्रवाई रेलवे द्वारा अवैध टिकट नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Author: Deepak Mittal
